देहरादून दक्षिण महानगर में 1 फ़रवरी को होंगे सर्व हिंदू समाज के भव्य हिंदू सम्मेलन
देहरादून 30 जनवरी।
हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने तथा सनातन संस्कृति, सनातन धर्म और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सर्व हिंदू समाज द्वारा रविवार, 1 फ़रवरी को देहरादून दक्षिण महानगर के विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों का लक्ष्य समाज को सनातन मूल्यों से जोड़ना, सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना और आपसी समरसता को मजबूत करना है।
आयोजकों ने समस्त हिंदू समाज से अपील की है कि वे अपने-अपने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में इन सम्मेलनों में सहभागिता करें। देहरादून महानगर के विभिन्न वार्डों में क्रमवार आयोजित होने वाले सम्मेलनों का विवरण इस प्रकार है—
वार्ड संख्या 86, सेवला कलां — स्थान: प्रकाश गार्डन, ट्रांसपोर्ट नगर के पास | समय: दोपहर 2 बजे से
वार्ड संख्या 87, पिथ्थूवाला — स्थान: गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक परिसर | समय: दोपहर 2 बजे से
वार्ड संख्या 41, इंदिरापुरम — स्थान: साईं लोक पार्क, जीएमएस रोड | समय: सुबह 11 बजे से
वार्ड संख्या 38, पंडितवाड़ी — स्थान: कल्याण कुंज सोसाइटी के सामने | समय: सुबह 10:30 बजे से
वार्ड संख्या 39 एवं 40, सीमाद्वार — स्थान: केदार पार्क, दशहरा ग्राउंड, सीमाद्वार | समय: सुबह 11 बजे से
वार्ड संख्या 37, वसंत विहार — स्थान: भवानी बालिका विद्यालय | समय: सुबह 11 बजे से
वार्ड संख्या 42, कांवली — स्थान: चौधरी फार्म हाउस | समय: अपराह्न 3 बजे से
वार्ड संख्या 93, आर्केडिया — स्थान: शौर्य फार्म हाउस, बड़ोवाला | समय: दोपहर 2:30 बजे से
वार्ड संख्या 79, क्लेमेंट टाउन — स्थान: पीपलेश्वर महादेव प्रांगण, क्लेमेंट टाउन | समय: सुबह 10:30 बजे से
सम्मेलनों के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सनातन धर्म एवं संस्कृति के संवर्धन से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित होंगी, जो भारत की समृद्ध परंपरा और विरासत को दर्शाएँगी। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों के प्रेरणादायी संबोधन भी प्रस्तावित हैं।
आयोजन के उपरांत भोजन एवं जलपान की समुचित व्यवस्था की गई है।
आयोजक मंडल ने पुनः समस्त हिंदू समाज से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और सनातन संस्कृति व सामाजिक एकता को सशक्त करने में अपना योगदान दें।