उत्तराखण्डविशेष समाचार
राज्यपाल से सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की ट्रस्टी गीता धामी ने शिष्टाचार भेंट कर देहरादून उत्तरायणी ‘कौथिक’ महोत्सव–2026 के लिए दिया औपचारिक निमंत्रण
देहरादून, 29 जनवरी 2026। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज लोक भवन, देहरादून में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं संस्थापक श्रीमती गीता धामी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्रीमती गीता धामी ने राज्यपाल को सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन के तत्वावधान में 05 से 08 फरवरी, 2026 तक आयोजित होने वाले “देहरादून उत्तरायणी कौथिक महोत्सव–2026” के आयोजन के लिए औपचारिक निमंत्रण प्रदान किया।

राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाले इस आयोजन की सराहना करते हुए महोत्सव के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।