पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी व पेन पर्चा बरामद , गढ़ी हसनपुर गांव में बड़े पैमाने पर चलता है सट्टा

शामली। मंगलवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक एन0 पी0 सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस की चौकी चौसाना उप निरीक्षक संदीप कुमार हे०कां० आशीष कुमार व दीपक यादव की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सीताराम पुत्र घसीटू निवासी ग्राम गढ़ी हसनपुर थाना झिंझाना जुआरी को सट्टा लगाते हुये नगदी 1860/- रुपये एवं पैन पर्चा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । ज्ञात रहे कि गांव गढ़ी हसनपुर में पिछले कई सालों से बड़े पैमाने पर सट्टा बाजार जोर शोर से फल-फूल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ध्यान दें। जानकारी के अनुसार ये तो एक छोटा सा प्यादा है बड़े स्तर पर गढ़ी हसनपुर में जनपद की सबसे बड़ी सट्टेबाजी चल रही हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।