उत्तराखण्डराष्ट्रीय

पीएनबी ने नई दिल्ली मुख्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

देहरादून, 27 जनवरी 2026। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में देशभक्ति और उल्लास के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री अशोक चंद्र ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और सशस्त्र बलों के साहस को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी से लेकर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक की यात्रा में वित्तीय समावेशन की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीएम मुद्रा, पीएम स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा जैसी पहलों ने विशेषकर महिलाओं और पहली बार ऋण लेने वालों को औपचारिक बैंकिंग से जोड़ा है।
उन्होंने बताया कि 10,000 से अधिक शाखाओं और एक लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ पीएनबी राष्ट्रीय विकास में योगदान देने पर गर्व महसूस करता है। बैंक का प्रदर्शन ₹5,100 करोड़ के शुद्ध लाभ और ₹2.9 मिलियन करोड़ के कुल व्यवसाय से परिलक्षित होता है, जबकि ईमानदारी, पारदर्शिता और ग्राहक-केंद्रितता इसकी कार्यसंस्कृति की आधारशिला हैं। पीएनबी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के अनुरूप जिम्मेदार बैंकिंग के लिए प्रतिबद्ध है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएनबी ने ‘पीएनबी प्रेरणा’ के सहयोग से सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए। बैंक ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (दिल्ली) के ‘चिराग’ और ‘ज्योति’ कार्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की। साथ ही एमसीडी के प्राथमिक विद्यालयों—नवादा मेन II और चौखंडी ओल्ड II, तिलक नगर—में आधारभूत सुविधाओं, डिजिटल पहुंच और बुनियादी ढांचे के विकास हेतु सहयोग दिया गया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएनबी ‘पीएनबी पलाश’ पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण, रीसाइक्लिंग, कागज संरक्षण, वायु प्रदूषण नियंत्रण और इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंसिंग को बढ़ावा दे रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा (16–31 जनवरी 2026) के दौरान पूरे बैंक में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया तथा प्रधान कार्यालय में कर्मचारियों को पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी के प्रयासों को विफल कर ग्राहकों को वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए पीएनबी के कर्मचारियों श्री अल्विन पिंटो जॉर्ज, श्री विपिन कुमार और श्री रंजन कुमार साहू को उनकी सतर्कता और ‘कस्टमर-फर्स्ट’ प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।
खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी प्रतिभाओं को सम्मान मिला। सुश्री पूजा गुप्ता को बोच्चिया खेल में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों, सुश्री आकांक्षा को शूटिंग विश्व कप 2024 में 10 मीटर एयर राइफल में प्रथम स्थान, श्री सुशांत कुमार को पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में द्वितीय स्थान तथा श्री सुधीर सक्सेना को वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन पीएनबी कर्मचारियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।

Related Articles

Back to top button