रिश्वत कांड में डीएसओ श्याम आर्य के घर विजिलेंस का छापा, दस्तावेज जब्त
रुद्रपुर। हरिद्वार में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) श्याम आर्य के रुद्रपुर स्थित आवास पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा। तलाशी के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
शुक्रवार को देहरादून सेक्टर की विजिलेंस टीम ने हरिद्वार में डीएसओ श्याम आर्य को उनके सहायक के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद देर रात विजिलेंस टीम रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस क्षेत्र स्थित उनके आवास पर पहुंची। करीब दो से तीन घंटे तक चली तलाशी के दौरान टीम ने अहम दस्तावेज बरामद किए, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया। इसके बाद टीम वापस लौट गई।
एसपी विजिलेंस स्वतंत्र सिंह ने बताया कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार डीएसओ के रुद्रपुर स्थित आवास की विधिवत तलाशी ली गई है। बरामद दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।