उत्तराखण्डविशेष समाचार

गणतंत्र दिवस पर गांधी पार्क में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन, मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल

पिछले साढ़े चार वर्षों में 27 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में 44 प्रतिशत रिवर्स पलायन, गांवों की ओर लौट रहे लोग: सीएम धामी

देहरादून, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गांधी पार्क में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर इस गरिमामयी सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन कार्यक्रम में सहभागिता करना उनके लिए अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि यह अवसर इसलिए भी विशेष है क्योंकि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ अपनी रचना के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर चुका है।
वंदे मातरम् राष्ट्रप्रेम और एकता का जीवंत प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनी से निकला ‘वंदे मातरम्’ स्वतंत्रता आंदोलन का नारा रहा है, जिसने देशवासियों को एक साझा भावनात्मक और सांस्कृतिक पहचान प्रदान की। उन्होंने कहा कि जब गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने इसे संगीतबद्ध किया, तब यह केवल नारा नहीं रहा, बल्कि एकता, त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण का सजीव प्रतीक बन गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ कोई सामान्य कविता नहीं, बल्कि माँ भारती के प्रति आस्था, समर्पण और कर्तव्यबोध की अभिव्यक्ति है। जब यह राष्ट्रगीत हजारों कंठों से एक साथ गूंजता है, तो केवल स्वर नहीं मिलते, बल्कि हृदय, विचार और संकल्प भी एक हो जाते हैं।
आत्मनिर्भर भारत से मजबूत हुई आर्थिक और सामरिक क्षमता
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों से देश की आर्थिक नींव मजबूत हुई है तथा उत्पादन और नवाचार के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सेनाओं के निरंतर आधुनिकीकरण, उन्नत हथियारों और रक्षा प्रौद्योगिकी के माध्यम से सीमा सुरक्षा को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
उत्तराखंड में ऐतिहासिक फैसले, युवाओं को मिला सुरक्षित भविष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लागू कर देवभूमि को अवैध कब्जों और माफियागिरी से सुरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना है।
युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में 27 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है।
44 प्रतिशत रिवर्स पलायन, गांवों की ओर लौट रहे लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और राज्य में 44 प्रतिशत रिवर्स पलायन दर्ज किया गया है, जिससे लोग पुनः गांवों की ओर लौट रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेशवासी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उत्तराखंड सहित पूरे देश को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button