77वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने फहराया तिरंगा
लोकतांत्रिक मूल्यों व राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
देहरादून, 26 जनवरी
। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलवीर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संविधान के प्रति निष्ठा, देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में देशभक्ति एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने तथा देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
नेताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान के आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व—को आत्मसात कर जनसेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ।