गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण, रोशनी से जगमगाया लोक भवन
देहरादून 25 जनवरी 2026।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) सोमवार 26 जनवरी, 2026 को प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगे।
राज्यपाल प्रातः 9ः30 बजे लोक भवन प्रांगण में तथा इसके पश्चात 10ः30 बजे परेड ग्राउंड, देहरादून में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में आकर्षक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लोक भवन देशभक्ति की रोशनी में नहा उठा।
लोक भवन को भव्य विद्युत सज्जा से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता नजर आया। तिरंगे की आभा में सजा लोक भवन शहरवासियों और आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।