उत्तराखण्डअपराध

ऊधम सिंह नगर में नशा तस्करी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की बड़ी कार्रवाई

नाबालिग से स्मैक तस्करी कराने वाले माता-पिता गिरफ्तार, 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद

जनपद में पहली बार धारा 95 BNS का प्रयोग, मामला बना ऐतिहासिक

ऊधम सिंह नगर,25 जनवरी 2026। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा के नशा तस्करी के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी और चौंकाने वाली सफलता हाथ लगी है। एसएसपी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में कोतवाली गदरपुर पुलिस एवं STF कुमाऊँ यूनिट की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्करी के एक गंभीर और अमानवीय मामले का खुलासा किया है, जिसमें नाबालिग बालक से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई कराई जा रही थी।
दिनांक 24 जनवरी 2026 की सायं को करतारपुर रोड तिराहे की पुलिया, कस्बा गदरपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने स्कूटी संख्या UK 06 BF 2291 से आ रहे एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक को रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 112.3 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।
माता-पिता निकले तस्करी के मास्टरमाइंड
पूछताछ में नाबालिग बालक ने खुलासा किया कि उक्त स्मैक उसे उसके माता-पिता शाकिर अली उर्फ नक्टा एवं शाईन द्वारा दी गई थी तथा पुलिया पर खड़े एक व्यक्ति को सौंपने के निर्देश दिए गए थे। गहन पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी माता-पिता अपने ही नाबालिग बच्चे से नशा तस्करी करवा रहे थे, जो न केवल अमानवीय है बल्कि संगठित अपराध की श्रेणी में आता है।
अभियुक्तगण के विरुद्ध दर्ज मुकदमा
बरामदगी के आधार पर निम्न अभियुक्तों के विरुद्ध—
शाकिर अली उर्फ नक्टा, पुत्र सनव्वर अली
शाईन, पत्नी शाकिर अली उर्फ नक्टा
निवासी — वार्ड नं. 01, करतारपुर रोड, गदरपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर
के विरुद्ध FIR संख्या 26/2026, धारा 8/21/60 NDPS Act एवं धारा 95 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पहली बार लागू हुई धारा 95 BNS
यह मामला इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि जनपद ऊधम सिंह नगर में पहली बार धारा 95 BNS का प्रयोग किया गया है, जिसके अंतर्गत बच्चों से अपराध कराना एक गंभीर दंडनीय अपराध माना गया है।
शातिर हिस्ट्रीशीटर हैं दोनों आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त शाकिर अली उर्फ नक्टा पर पूर्व में 09 मुकदमे तथा उसकी पत्नी शाईन पर 06 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी एवं कोतवाली गदरपुर के हिस्ट्रीशीटर हैं।
नाबालिग को न्यायिक संरक्षण
बरामद नाबालिग बालक (विधि विवादित किशोर) को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत पुलिस संरक्षण में लिया गया है तथा आगे की विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
112.3 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
TVS स्कूटी संख्या UK 06 BF 2291
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
SHO संजय पाठक, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर
निरीक्षक पावन स्वरूप, ANTF (STF) कुमाऊँ यूनिट
उ0नि0 विनोद जोशी, ANTF (STF) कुमाऊँ यूनिट
उ0नि0 मोहन बोहरा, कोतवाली गदरपुर
कानि0 77 बृजेश कुमार, कोतवाली गदरपुर
कानि0 इशरार अहमद, ANTF (STF) कुमाऊँ यूनिट
म0कानि0 89 पार्वती गोस्वामी, कोतवाली गदरपुर

Related Articles

Back to top button