उत्तराखण्डराजनीति

धर्मपुर विधानसभा में आज़ाद समाज पार्टी का जनाधार मजबूत, दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता

देहरादून 25 जनवरी।

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) का जनाधार लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड-72 विद्या विहार में योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में बूथ-स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और आज़ाद समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन सुशील सैनी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग स्वयं आगे आकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए पूरी ताकत से काम किया जाएगा और पार्टी के राष्ट्रीय नेता चंद्रशेखर आज़ाद को देश के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
सुशील सैनी ने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश की राजनीति में जनहित के मुद्दों की कमी है, जबकि आज़ाद समाज पार्टी समानता, मानवता और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
वहीं संदीप कुमार ने कहा कि युवाओं को संगठित कर धर्मपुर विधानसभा से योगेन्द्र चौहान को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश, सन्नी थापा, आशीष चौधरी, अमित सैनी, गयाप्रसाद वर्मा, संदीप कुमार, विनोद कुमार, रमेश चंद्र, विजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button