पलटन बाज़ार में चोरी की घटनाओं पर विधायक खजान दास सख्त, 30 नए CCTV कैमरे लगाने का आश्वासन
देहरादून 24 जनवरी।
पलटन बाज़ार में रात के अंधेरे में चार दुकानों में हुई चोरी की वारदात को लेकर राजपुर विधायक श्री खजान दास आज मौके पर पहुंचे और प्रभावित दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विधायक ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और पुलिस को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री श्री पंकज डीडान ने बाज़ार में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग उठाई। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि पलटन बाज़ार में CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा उनका एक्सेस कोतवाली को भी दिया जाए, ताकि चोरी जैसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।
महामंत्री पंकज डीडान ने व्यापारियों से भी अपील की कि वे अपनी-अपनी दुकानों के बाहर लगे CCTV कैमरों को इन्वर्टर अथवा वैकल्पिक पावर सिस्टम से जोड़ें, जिससे रात के समय भी कैमरे लगातार चालू रहें और अपराधियों की पहचान में आसानी हो।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोंन को संबोधित करते हुए विधायक खजान दास ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी ओर से पलटन बाज़ार में 30 नए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
विधायक के इस आश्वासन से स्थानीय व्यापारियों में संतोष देखा गया और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी।