पेसलवीड कॉलेज के दो मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
देहरादून 

23 जनवरी 2026। पेसलवीड कॉलेज ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए यह गौरव का क्षण रहा, जब महाविद्यालय के दो होनहार छात्रों को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के षष्ठम दीक्षान्त समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
यह दीक्षान्त समारोह दिनांक 23 जनवरी 2026 को पं. ललित मोहन शर्मा विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने छात्रों को स्वर्ण पदक एवं उपाधियां प्रदान कीं।
महाविद्यालय के छात्र अजय नेगी (बी.एससी. बी.एड.) ने 77.88 प्रतिशत अंक तथा अंजली नैथानी (बी.ए. बी.एड.) ने 75.35 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शैक्षणिक सत्र 2020–2024 में अपने-अपने पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक अर्जित किए और स्वर्ण पदक के लिए चयनित हुए।
इस उपलब्धि पर पेसलवीड कॉलेज परिवार ने हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रेम कश्यप, प्राचार्या डॉ. अनिता वर्मा सहित सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय को अपने इन मेधावी छात्रों पर गर्व है।