उत्तराखण्डजनसुनवाई

इंटेंसिव केयर सेंटर में बसंत पंचमी का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया

देहरादून 23 जनवरी।

आज साधुराम इंटर कॉलेज, राजा रोड स्थित इंटेंसिव केयर सेंटर (ICC) में बसंत पंचमी का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

🏫 इस केंद्र की दैनिक क्षमता 50 विद्यार्थियों की है, और खराब मौसम 🌧️ के बावजूद आज 50 में से 48 बच्चों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि ICC उन स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों के जीवन में आशा की किरण बन चुका है ✨, जो कभी भिक्षावृत्ति , बाल मजदूरी और कचरा बीनने ♻️ जैसी कठिन परिस्थितियों से जुड़े थे।

आज वही बच्चे शिक्षा 📚 से जुड़कर आत्मविश्वास, अनुशासन 🎯 और उज्ज्वल भविष्य 🌈 की ओर अग्रसर हैं। ICC वास्तव में सामाजिक परिवर्तन की एक प्रेरणादायक मिसाल है 🌟।”

Related Articles

Back to top button