दुष्प्रचार और षड्यंत्र मे कांग्रेस को महारत, कानून व्यवस्था पर प्रदेश से मांगे माफी: चौहान
जनता कांग्रेस के चरित्र से वाक़िफ़, किच्छा विधायक पुत्र का मामला आँख खोलने वाला
देहरादून 22 जनवरी
। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को दुष्प्रचार और धड्यंत्र मे महारत हासिल है और किच्छा विधायक के पुत्र का प्रकरण आँख खोलने वाला है। कांग्रेस को दुष्प्रचार के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस अब तक हर मामले मे कानून व्यवस्था का हौव्वा खड़ा कर दुष्प्रचार करती रही है और इस घटना से यह साबित भी हो गया है। अब तक पुलिस को कटघरे मे खड़ा कर कानून व्यवस्था पर प्रदेश मे नकारात्मक छवि परोस रही कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
चौहान ने कहा कि अंकिता हत्याकांड मे जांच को लेकर तमाम दावे कर रही कांग्रेस यह कहती रही कि आरोपी आसानी से छूट जायेंगे, लेकिन ठोस तथ्य और कड़ी पैरवी के बदौलत आरोपी आजीवन कारावास भुगत रहे हैं और जब से जेल गए तब से बेल नही ले पाए। हालांकि जन भावनाओं को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की है, लेकिन मुद्दा हाथ से निकलते देख कांग्रेस फिर भ्रम और दुष्प्रचार के लिए जुट गयी है। उन्होंने कहा जनता सब जानती और देख रही है।
उन्होंने कहा कि काशीपुर मे सुखवंत आत्महत्या मे भी पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। कानून व्यवस्था मे जीरो टॉलरेंस को भर्ती घोटाले मे सब देख चुके हैं। अब कांग्रेस सरकार के सरंक्षण मे खनन और शराब माफियाओं के दिन लद गए है। राज्य को खनन मे अब पुरस्कार मिल रहा है और कई गुना राजस्व मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जांच एजेंसियों के मनोबल तोड़ने की नीति से बाज आना चाहिए। अब थाने चौकी से लेकर मुख्यमंत्री तक जनता की सीधी सुनवाई होती है। सीएम पोर्टल पर हर शिकायतों की सुनवाई हो रही है। सरकार जनता के द्वार जा रही है,लेकिन कांग्रेस जनता के बीच जाने के बजाय दुष्प्रचार मे व्यस्त है और इसी कारण उसे जनता लगातार सबक सिखा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुष्प्रचार के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे।