उत्तराखण्डशासन
सचिव दीपक कुमार 21-22 जनवरी को करेंगे जनपद भ्रमण
रूद्रपुर 20 जनवरी 2026 । सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग दीपक कुमार 21 जनवरी को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री कुमार 21 जनवरी को देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 2ः30 बजे काशीपुर पहुंचेंगे। यहां वे विकास खण्ड सभागार में आयोजित ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे रात्रि विश्राम काशीपुर में करेंगे।
अगले दिन 22 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे सचिव दीपक कुमार काशीपुर स्थित संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रशासन द्वारा सचिव के भ्रमण को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।