अभद्रता करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराने हेतु आवेदन

देहरादून, 17 जनवरी 2026। मेहुवाला क्षेत्र में परिवहन विभाग (प्रवर्तन) की नियमित ड्यूटी के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक द्वारा वाहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने से इंकार कर दिया गया। जांच के दौरान चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होना तथा वाहन पर नंबर प्लेट प्रदर्शित न होना पाया गया।
ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों द्वारा जब चालक से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो उसने सरकारी टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था भी उत्पन्न की। चालक के इस गैर-जिम्मेदाराना आचरण से मौके पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना ISBT, देहरादून में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत/प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ड्यूटी टीम में शामिल अधिकारी:
प्रवर्तन अधिकारी: अनुराधा पंत
प्रवर्तन चालक (Enforcement Driver): सुशील कुमार
होमगार्ड (HG): रवि
टीसी (TC): रेखा
परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा जांच के दौरान अधिकारियों का सहयोग करें, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

