उत्तराखण्डहेल्थ

कार्यशालाः एबीडीएम के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पहल पर दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई एबीडीएम कार्यशाला

देहरादून 16 जनवरी । राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पहल पर दून मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लाभार्थियों को एबीडीएम के महत्व, स्कैन एंड शेयर की जानकारियों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल क्रांति के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली।
कार्यशाला में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की प्रबंधक प्रज्ञा पालीवाल ने कहा कि एनएचए की गाइड लाइन के अनुरूप व राज्य मिशन निदेशक रीना जोशी के निर्देशों पर प्रदेश में एबीडीएम के शत प्रतिशत आच्छादन के साथ ही जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस में शत प्रतिशत आभा आईडी, एचपीआर (हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री), व एचएफआर (हेल्थ फेसिलिटी रजिस्ट्री) बनाई जानी हैं। डिजिटल सुविधाओं के लाभ व उनके क्रियान्वयन के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ ही आम जन मानस को जानकारियां दी जा रही हैं। स्थानीय मेलों, अस्पतालों व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 73 लाख से अधिक आभा आईडी, 9737 एचपीआर व 7804 एचएफआर बन चुकी हैं। शत प्रतिशत एचपीआर व एएफआर बनाने की कार्रवाई गतिमान है।
इस मौके पर एनएचए की टीम में शामिल कंसलटेंट प्रवीन कुमार, अनुराग समेत दून मेडिकल कॉलेज के नर्सेज संवर्ग के अधिकारी व स्टाफ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button