उत्तराखण्डसहित्य

‘सनातन का महाकुंभ’ भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरक दस्तावेज : सीएम धामी

देहरादून 16 जनवरी । मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक नीरज मिश्र ने महाकुंभ-2025 पर आधारित अपनी पुस्तक “सनातन का महाकुंभ” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ससम्मान भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक के विषय-वस्तु की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और सेवा-भाव का अद्वितीय प्रतीक है। उन्होंने पुस्तक लेखन के लिए लेखक को शुभकामनाएं दीं।
पुस्तक सनातन का महाकुंभ महाकुंभ-2025 के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रशासनिक आयामों का प्रत्यक्ष, शोधपरक और भावनात्मक दस्तावेज है। इसमें महाकुंभ की भव्य शुरुआत, प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान, संत-समागम, सेवा एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं तथा प्रशासनिक समन्वय के विभिन्न पहलुओं का विस्तार से वर्णन किया गया है।
लेखक नीरज मिश्र ने बताया कि पुस्तक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महाकुंभ-2025 में सहभागिता, उनके विचारों तथा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े प्रसंगों को भी समाहित किया गया है। साथ ही महाकुंभ के दौरान किए गए प्रशासनिक एवं शोधात्मक अध्ययनों को पुस्तक का अहम हिस्सा बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button