उत्तराखण्डखेल

क्षमा बंसल ने किया सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी द्वितीय चरण का शुभारंभ, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

देहरादून,16 जनवरी।

परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आज द्वितीय चरण की सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी श्रीमती क्षमा बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी एवं पिट्टू प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती क्षमा बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का एक महाअभियान है। यह प्रयास आगामी ओलंपिक में भारत की गौरवपूर्ण भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा फिट इंडिया मूवमेंट के साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
युवा नेता श्री सिद्धार्थ बंसल ने कहा कि सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी जैसे आयोजन छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को दिशा देने और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी आयोजकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम
अण्डर-19 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता
प्रथम स्थान – विधानसभा चकराता
द्वितीय स्थान – विधानसभा रायपुर
तृतीय स्थान – विधानसभा सहसपुर
अण्डर-19 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता
प्रथम स्थान – विधानसभा विकासनगर
द्वितीय स्थान – विधानसभा राजपुर
तृतीय स्थान – विधानसभा रायपुर
अण्डर-19 बालिका वर्ग पिट्टू प्रतियोगिता
प्रथम स्थान – विधानसभा सहसपुर
द्वितीय स्थान – विधानसभा रायपुर
तृतीय स्थान – विधानसभा चकराता
अण्डर-19 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता
प्रथम स्थान – विधानसभा विकासनगर
द्वितीय स्थान – विधानसभा मसूरी
तृतीय स्थान – विधानसभा रायपुर
सम्मान समारोह में रही गणमान्य उपस्थिति
पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री प्रदीप दुग्गल, समाजसेवी एवं युवा नेता श्री सिद्धार्थ बंसल, संबंधित अधिकारीगण, कोच एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
समाचार लिखे जाने तक बालिका वर्ग की खो-खो तथा बालक वर्ग की वॉलीबाल एवं पिट्टू प्रतियोगिताएं जारी थीं।
अगर चाहें तो मैं इसी खबर के लिए छोटी हेडलाइन, सोशल मीडिया कैप्शन या अलग-अलग मीडिया वर्जन भी तैयार कर सकता हूँ।

Related Articles

Back to top button