शान्ति व्यवस्था भंग करने पर ज्वालापुर पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
हरिद्वार 11 जनवरी ।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार कैथवाड़ा मोहल्ला, ज्वालापुर में आयन एवं शाहिद नामक दो युवक आपस में बहस और मारपीट कर रहे थे।
सूचना मिलते ही चेतक पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था भंग किए जाने के दृष्टिगत उनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपियों का विवरण:
आयन पुत्र वकील, निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा, ज्वालापुर, हरिद्वार
शाहिद पुत्र फिरोज, निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

