उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्रीमद्भागवत कथा का पंचम दिवस: श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ भावपूर्ण वर्णन

देहरादून 09 जनवरी । श्री तुलसी मंदिर, तिलक रोड स्थित मंदिर प्रांगण में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री सुभाष जोशी जी के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत भावपूर्ण एवं रोचक वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कथा के दौरान श्री सुभाष जोशी जी ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा अनेक दुष्ट राक्षसों के वध, राधा-कृष्ण प्रसंग, रासोत्सव तथा गोपीगीत जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन में प्रेम, करुणा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। कथा में भगवान के दिव्य चरित्रों को सुनकर श्रद्धालुओं ने जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कथा में आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत दिगम्बर भरत गिरी जी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, सुविधा सुपर स्टोर के स्वामी अनिल गुप्ता, भाजपा नेता अंकुर जैन, पार्षद गोविंद मोहन, गुरुराम राय दरबार के पंडित जी, रमा गोयल, रीना सिंघल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजन के संरक्षकों में सुधीर जैन, अश्वनी अग्रवाल, आलोक जैन, अनिरुद्ध जिंदल, रोशन राणा, बालकृष्ण, संजीव गुप्ता, विनय प्रजापति, गौरव जैन, सुमित बंसल, हेमराज अरोड़ा, जितेंद्र मलिक, अरिहंत जैन, राहुल माटा, आयुष जैन, नितिन अग्रवाल, शिवम गुप्ता, अनुष्का राणा, कृतिका राणा, हिमांशु कोटनाला, विक्रम चौधरी एवं पुनीत जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। पूरे परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button