मुख्यमंत्री धामी ने पद्म विभूषण सुन्दरलाल बहुगुणा की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा – प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत

देहरादून 09 जनवरी ।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महान पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रणेता एवं पद्म विभूषण से सम्मानित स्वर्गीय श्री सुन्दरलाल बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके जीवन और संघर्षों को स्मरण करते हुए कहा कि सुन्दरलाल बहुगुणा जी ने प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में जो अतुलनीय योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिपको आंदोलन के माध्यम से सुन्दरलाल बहुगुणा जी ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि विश्व को यह संदेश दिया कि प्रकृति हमारी जीवनदायिनी है और इसका संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने वनों की रक्षा, नदियों के संरक्षण और पहाड़ों की संवेदनशीलता को लेकर समाज को जागरूक किया। उनके प्रयासों से जनमानस में पर्यावरण के प्रति चेतना का संचार हुआ।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज जब विश्व जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे समय में सुन्दरलाल बहुगुणा जी के विचार और संघर्ष और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए पर्यावरण संरक्षण, जल-स्रोतों के संवर्धन और सतत विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सुन्दरलाल बहुगुणा जी के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान दें और स्वच्छ, हरित एवं सुरक्षित पर्यावरण के निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि बहुगुणा जी का संपूर्ण जीवन समाज और प्रकृति के लिए समर्पित रहा, जिसे हम सभी को अपनाने की आवश्यकता है।

