अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
बिजली घर रोड़ पर व्यक्ति के साथ मारपीट करने की घटना में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

कांधला,शामली। ज्ञात हो कि दिनाँक 06.01.2026 को वादी कासिम पुत्र अय्यूब अली निवासी नई बस्ती बिजली घर रोड़ थाना कांधला जनपद शामली के साथ अभियुक्त 1.साकिर, 2.खालिद, 3.फरामन, 4. रिहान पुत्रगण सलीम निवासीगण नई बस्ती बिजली घर रोड़ द्वारा लाठी-डंडो से मारपीट की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में वादी उपरोक्त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली एन. पी. सिंह के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बिजली घर रोड़ पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में वांछित साकिर पुत्र सलीम , खालिद पुत्र सलीम व फरमान पुत्र सलीम निवासी नई बस्ती बिजली घर रोड़ नामक अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट: सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।