एमकेपी इंटर कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का भव्य समापन, छात्राओं ने सीखे जीवनोपयोगी कौशल


देहरादून 08 जनवरी 2026। महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, देहरादून की एनएसएस इकाई द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, पटेल नगर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज भव्य कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा अर्जित अनुभवों और सीखी गई गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन पूर्व राज्य मंत्री माननीय अशोक वर्मा, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. मुकुल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कंचन गुनसोला, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा रस्तोगी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती किरण सिंह एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अतिथियों का भव्य स्वागत
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ, पौधा भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
छात्राओं ने साझा किए अनुभव
जब अतिथियों ने छात्राओं से शिविर के दौरान सीखी गई बातों के बारे में पूछा तो छात्राओं ने बताया कि उन्होंने
आपसी सहयोग और मिल-जुलकर रहना
जागरूकता रैली का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचय
कानून संबंधी जानकारी
आपदा प्रबंधन के समय कार्य करने के तरीके
रक्तदान का महत्व
रस्सियों की सहायता से आपदा में फंसे लोगों को बचाने के उपाय
अग्नि दुर्घटना से बचाव
बाढ़, भूस्खलन एवं भूकंप जैसी आपदाओं में सुरक्षा के उपाय
जैसे अनेक रचनात्मक और उपयोगी प्रशिक्षण प्राप्त किए, जो भविष्य में उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे।
विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण
शिविर के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें—
रेड क्रॉस सोसाइटी से अनिल वर्मा
जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन विभाग से राजू शाही, सुशील कैतुरा एवं मोहित
वरिष्ठ अधिवक्ता मीना सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट सहित अन्य कानूनी जानकारियां
शामिल रहीं।
विगत लगभग 30 वर्षों से समाजसेवी श्री संजय कुमार गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती बबीता गर्ग लगभग 16 परिवारजनों के साथ संयुक्त परिवार में बड़ी बहू की भूमिका निभा रही हैं। एकल परिवार की बढ़ती प्रवृत्ति के इस दौर में उनके योगदान को अतिथियों ने सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती किरण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. सीमा रस्तोगी, माननीय अशोक वर्मा, डॉ. मुकुल शर्मा, श्रीमती कंचन गुनसोला, समाजसेवी संजय कुमार गर्ग, सम्मानित श्रीमती बबीता गर्ग सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और एनएसएस शिविर को अनुशासन, सेवा एवं सामाजिक चेतना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।