उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का चौथा दिवस सम्पन्न, विविध प्रसंगों से श्रद्धालु हुए भावविभोर

देहरादून, 08 जनवरी। श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिवस पर गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री सुभाष जोशी जी ने अपने ओजस्वी एवं भावपूर्ण प्रवचनों से श्रोताओं को धर्म और भक्ति के मार्ग पर प्रेरित किया।
कथा के दौरान आज जड़भरत कथा, प्रहलाद चरित्र, समुद्र मंथन, मनुओं की कथा, गंगावतरण, भगवान शंकर द्वारा विषपान, श्रीराम चरित्र तथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जैसे महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा व्यास ने इन प्रसंगों के माध्यम से भक्तिभाव, त्याग, सत्य और धर्म के महत्व को सरल शब्दों में समझाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री श्री श्याम अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में वैष्णो माता मंदिर से आचार्य विपिन जोशी, पार्षद अनीता गर्ग, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद, ब्राह्मण उत्थान समाज परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी जी के ओएसडी योगेश अग्रवाल शामिल रहे।
समिति के संरक्षकगण के रूप में सुधीर जैन, अश्वनी अग्रवाल, आलोक जैन, अनिरुद्ध जिंदल, रोशन राणा, बालकृष्ण, संजीव गुप्ता, विनय प्रजापति, गौरव जैन, सुमित बंसल, हेमराज अरोड़ा, अरिहंत जैन, राहुल माटा, आयुष जैन, डॉ. नितिन अग्रवाल, शिवम गुप्ता, अनुष्का राणा, कृतिका राणा, जितेंद्र मलिक, विक्रम चौधरी एवं पुनीत जैन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समिति के कर्मठ एवं निष्ठावान सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और संगीतमय भजनों एवं आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button