ग्रामीण रोजगार के मुद्दे पर तथ्यों के विपरीत भ्रम फैला रही है कांग्रेस:भट्ट

देहरादून 09 जनवरी। भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा कुमारी पर ग्रामीण रोजगार के मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। अंकिता भंडारी प्रकरण पर कांग्रेस राज्य का वातावरण खराब कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि सवाल मनरेगा की आत्मा का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की भ्रष्टाचारी नीयत सफल नहीं होने का है। जी राम जी से अधिक रोजगार गारंटी दिवस और वित्तीय उपलब्धता, न्यूनतम समय में पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित करने का है। उन्होंने कि कांग्रेस राज्य के वातावरण को खराब कर रही है और उनके प्रभारी के वक्तव्य से मंशा फिर उजागर हुई है।
कांग्रेस प्रभारी द्वारा लगाए आरोपों के आधार पर पूछे गए मीडिया सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भट्ट ने कहा, कांग्रेस सच्चाई से कोसों दूर जाकर भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि कल तक जो मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाने पर रो रहे थे, वही अब मनरेगा की आत्मा मरने पर आंसू बहा रहे हैं। जबकि VB-जी राम जी योजना का पूर्ण सच, संसद में भी लंबी चर्चा में पूरी तरह स्पष्ट हुआ है। चूंकि मनरेगा योजना में आमूलचूल परिवर्तन कर, इसे अधिक प्रभावी, व्यावहारिक और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। नई योजना में पूर्व से अधिक 125 दिन की रोजगार गारंटी सुनिश्चित की गई है। बजट में भी पहले के मुकाबले अब डेढ़ लाख करोड़ का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह योजना को पीएम गति शक्ति से जोड़ते हुए पूर्णतया डिजिटलीकरण किया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश शून्य हो जाए। अब रोजगार की राशि का भुगतान 15 दिन में होगा अन्यथा ब्याज के साथ दिया जाएगा और काम नहीं मिलने की स्थिति में बेरोजगार भत्ता भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ग्रामीण रोजगार की इस योजना को अब सीधे-सीधे विकास से जोड़ा जा रहा है। जो सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि टिकाऊ ग्रामीण बुनियादी ढांचे, जल सुरक्षा और आजीविका के स्थायी स्रोत बनाने पर केंद्रित है, जिससे ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिले। कांग्रेस सरकारों की तरह भ्रष्टाचार का माध्यम बनाने की योजना की तरह नहीं। इसमें प्रशासनिक सुधार लाते हुए, प्रशासनिक खर्चों को 9% तक बढ़ाया गया है, ताकि जमीनी स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़े।
उन्होंने कांग्रेस प्रभारी के आरोपों पर पलटवार किया कि उन्हें न तो गांधी जी के नाम की चिंता है और न ही मनरेगा की आत्मा की। बल्कि योजना के नए स्वरूप से उनकी राज्य सरकारों के लिए भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद हो गए हैं इसलिए उनकी आत्मा उन्हें कचोट रही है।
भट्ट ने अंकिता मर्डर को लेकर कांग्रेस प्रभारी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस का सीबीआई को लेकर दोहरा रवैया रहा है। वह उसे केंद्र के इशारे पर कार्य करने वाली एजेंसी मानती है और उससे ही जांच की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उनकी राय पूछी है, जिनकी राय कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अहमियत ही नहीं रखती है। वहीं आरोप लगाने वालों के दबाव में वीडियो बनाने की सूचनाएं भी सामने आ रही हैं, ऐसे में कांग्रेस को अब तक लगाए सभी झूठे आरोपों पर माफी मांगनी चाहिए। सरकार मामले मे विधिक राय सुमारी कर रही है और मामले मे जांच भी चल रही है, लेकिन कांग्रेस ने मामले मे जो नकारात्मक वातावरण बनाया है उसे जनता देख रही है। जनता कांग्रेस को माफ नही करेगी।