उत्तराखण्डराजनीति

सद्भावना सम्मेलन में पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिश्वा शर्मा

बोले महाराज ने हमें मानवता का महान संदेश दिया है

देहरादून/असम 08 जनवरी । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सतपाल महाराज ने हमें मानवता का ज्ञान दिया है तथा सनातन धर्म के आदर्शों के साथ-साथ मानव समाज में एकता और सद्भाव का सृजन कर हमें महान संदेश दिया है।

उक्त बात हंस नामबोध आश्रम, सोलंग, कलियाबर, जिला-नगांव, असम में गुरुवार को आयोजित सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए असम के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त बिश्वा शर्मा ने अपने संबोधन में कही।

सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिश्वा शर्मा ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक, सतपाल महाराज से अनुरोध किया कि वह सभी को आशीर्वाद दें ताकि इस आशीर्वाद की शक्ति से सभी एक साथ रहें, मिलकर आगे बढ़ें और असम के सभी लोग सुख, शांति, समृद्धि और अहिंसा के साथ अपना जीवन व्यतीत करें। उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में जब भी यहां सद्भावना सम्मेलन आयोजित होगा मैं आपके बीच उपस्थित रहूंगा।

Related Articles

Back to top button