श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह संपन्न
देहरादून, 06 जनवरी 2026। 


श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, देहरादून द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज, पथरी बाग, देहरादून में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार जैन (महामंत्री, जैन समाज देहरादून) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, पवित्र णमोकर मंत्र एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात एनएसएस शिविर के दौरान संपन्न गतिविधियों, सामाजिक सेवाओं एवं स्वयंसेवकों के अनुभवों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजीव जैन ने राष्ट्र सेवा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से समाज व देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का आह्वान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शुभि गुप्ता ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री मनीष जैन तथा प्रबंधक श्री संजय जैन ने विद्यालय की आगामी शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, योजनाओं एवं उद्देश्यों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजीव जैन, विद्यालय अध्यक्ष श्री मनीष जैन, प्रबंधक श्री संजय जैन, शिक्षाविद् श्रीमती अमिता जैन, प्रधानाचार्या डॉ. शुभि गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित
