उत्तराखण्डकानून व्यवस्था
आईजी सुनील कुमार मीणा उत्तराखंड पुलिस के मुख्य प्रवक्ता नियुक्त

डीजीपी ने सौंपी अतिरिक्त जिम्मेदारी
देहरादून 05 जनवरी,2026 । पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड से जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा श्री सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), उत्तराखण्ड को उनके वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के बाद श्री मीणा उत्तराखण्ड पुलिस से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधिकारिक रूप से पुलिस का पक्ष मीडिया एवं जनसामान्य के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह व्यवस्था पुलिस विभाग की संचार प्रणाली को अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
