उत्तराखण्डराज्य

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जिलाधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण और सरकारी संपत्तियों की मैपिंग के निर्देश

देहरादून 05 जनवरी 2026। मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान जनपद स्तर पर लंबे समय से लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय सचिवों के साथ चर्चा कर कई मामलों का निस्तारण किया गया।
सरकारी संपत्तियों की होगी मैपिंग
मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत सभी विभागों को अपनी-अपनी संपत्तियों की मैपिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि 31 मार्च, 2026 तक सभी सरकारी संपत्तियों की मैपिंग सुनिश्चित की जाए।
जर्जर 108 एवं विभागीय एम्बुलेंस शीघ्र बदली जाएं
बैठक में मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि खराब एवं जर्जर हो चुकी 108 एवं विभागीय एम्बुलेंसों को शीघ्र बदला जाए, ताकि आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।
एग्री स्टैक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
मुख्य सचिव ने एग्री स्टैक के अंतर्गत अंश निर्धारण, डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसानों के पंजीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कुछ जनपदों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है, जबकि कुछ जनपदों को अभी और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख सचिव विधायी श्री धनंजय चतुर्वेदी, सचिव श्री शैलेश बगौली,श्री नितेश कुमार झा, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, श्री चंद्रेश कुमार यादव, श्री दीपक रावत, श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री विनोद कुमार सुमन, श्री रणवीर सिंह चौहान, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button