वायरल वीडियो से भाजपा का कोई संबंध नहीं: मनवीर सिंह चौहान
पार्टी ने अश्लील व आपत्तिजनक बयानबाजी की कड़े शब्दों में की निंदा

देहरादून 05 जनवरी । सोशल मीडिया पर भाजपा के एक कथित पार्टी पदाधिकारी के नाम से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला का पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि संबंधित महिला वर्तमान में न तो भाजपा की पदाधिकारी हैं और न ही पार्टी की सक्रिय सदस्य। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अश्लील एवं आपत्तिजनक बयानबाजी की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
भ्रम और अफवाह फैलाने की साजिश का आरोप
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष द्वारा लगातार भ्रम और अफवाह का माहौल बनाया जा रहा है। इसी का लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्व अनधिकृत और अराजक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उन्हें भाजपा से जोड़ने की साजिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
अंकिता प्रकरण पर पार्टी का रुख स्पष्ट
उन्होंने दोहराया कि दुखद अंकिता प्रकरण को लेकर भाजपा और राज्य सरकार का रुख पूरी तरह स्पष्ट है। यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस मामले से संबंधित कोई ठोस सबूत या प्रामाणिक जानकारी है, तो वह सीधे जांच एजेंसियों से संपर्क करे। सरकार किसी भी स्तर की निष्पक्ष जांच के लिए पूरी तरह तैयार है।
अपुष्ट सूचनाओं से बचने की अपील
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक जांच एजेंसियों द्वारा तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक किसी भी प्रकार की अफवाहों और अपुष्ट सूचनाओं से बचें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।