आर्य उप-प्रतिनिधि सभा देहरादून की बैठक सम्पन्न, महर्षि दयानन्द जयंती व ऋषि बोधोत्सव पर कार्यक्रमों का निर्णय
देहरादून, 04 जनवरी 2026। 

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराँचल (उत्तराखंड) पंजीकृत के अंतर्गत आर्य उप-प्रतिनिधि सभा, देहरादून की बैठक दिनांक 04 जनवरी 2026 को आर्य समाज डोईवाला, रेलवे रोड स्थित सत्संग भवन में श्री सत्यपाल आनंद जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के जन्म दिवस एवं ऋषि बोधोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य समाजों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। साथ ही जिला स्तर पर विभिन्न पाठशालाओं के माध्यम से बच्चों में वैदिक संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का विशेष निर्णय लिया गया।
बैठक में जनपद देहरादून की आर्य समाजों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ हरिद्वार जनपद की आर्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर उत्तराखंड की एकमात्र पंजीकृत प्रांतीय सभा “आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराँचल (उत्तराखंड) (पंजी)” के मंत्री श्री चन्द्र प्रकाश जी ने सभा को संबोधित करते हुए आगामी प्रांतीय चुनावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रांतीय सभा की चुनावी साधारण सभा की बैठक रविवार, 15 मार्च 2026 को प्रांतीय सभा के पंजीकृत कार्यालय आर्य समाज मन्दिर, धामावाला, देहरादून में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने सभी आर्य समाजों एवं संस्थाओं को सूचित किया कि जिन समाजों/संस्थाओं का दशांश एवं प्रतिनिधियों की सूची अभी तक प्रांतीय कार्यालय में प्राप्त नहीं हुई है अथवा जिनमें संशोधन करना है, वे 18 जनवरी 2026 अथवा उससे पूर्व सभा कार्यालय या प्रधान श्री डी.पी. यादव जी एवं मंत्री श्री चन्द्र प्रकाश जी को अवश्य सूचित करें। निर्धारित तिथि तक दशांश एवं प्रतिनिधि सूची प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित समाज/संस्था चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक के अंत में उपस्थित प्रतिनिधियों ने आर्य समाज डोईवाला के प्रधान श्री जगपाल सिंह जी, मंत्री श्री विनोद जी, कोषाध्यक्ष श्री रविन्द्र मोहन बहुगुणा जी एवं अध्यक्ष श्री सत्यपाल आनंद जी का सफल एवं सुन्दर आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।