मंगल भजनों के साथ निकली कलश यात्रा में झूमे श्रद्धालु, श्रीमद्भागवत कथा की भव्य शुरुआत
देहरादून 04 जनवरी। 
माघ माह के प्रथम दिन श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा श्री गुरु राम राय दरबार साहिब से प्रारंभ होकर कथा स्थल तुलसी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान के मंगल भजनों पर नाचते-गाते हुए भक्ति भाव में सराबोर नजर आए।
कलश यात्रा में महिला, पुरुष एवं युवा श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता की। भजनों और जयघोषों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
कथा व्यास श्री सुभाष जोशी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत एवं भगवद् गीता से मानव जीवन को ज्ञान, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन जीने की सही दिशा दिखाती है और मनुष्य को सद्कर्मों की ओर प्रेरित करती है।
कथा आयोजन में भक्तजनों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति के संरक्षक सुधीर जैन, अश्वनी अग्रवाल, आलोक जैन, अनिरुद्ध जिंदल, रोशन राणा, बालकृष्ण, संजीव गुप्ता, विनय प्रजापति, गौरव जैन, सुमित बंसल, हेमराज अरोड़ा, अरिहंत जैन, राहुल माटा, आयुष जैन, नितिन अग्रवाल, शिवम् गुप्ता, अनुष्का राणा, कृतिका राणा, हिमांशु कोटनाला, विक्रम चौधरी, पुनीत जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों एवं स्थानीय भक्तजनों का सराहनीय योगदान रहा।