उत्तराखण्डराजनीति

लोजपा (रामविलास) ने गिरधारी लाल साहू के बयान का किया कड़ा विरोध, बिहार की महिलाओं से माफी की मांग

देहरादून, 03 जनवरी 2026। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उत्तराखंड ने गिरधारी लाल साहू द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयानों को लेकर तीखा विरोध दर्ज किया है। पार्टी ने उनसे न केवल बिहार की जनता बल्कि विशेष रूप से बिहार की महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।
शनिवार को देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने गिरधारी लाल साहू के बयानों की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का जन्म बिहार में हुआ है और पार्टी किसी भी प्रदेश की महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार या शब्दों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में गिरधारी लाल साहू महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या के पति हैं, ऐसे में उन्हें न केवल महिलाओं का बल्कि अपनी पत्नी के पद और सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र विशेष को लेकर दिए गए बयानों से गिरधारी लाल साहू की मानसिकता उजागर होती है और यह दर्शाता है कि वे अन्य प्रदेशों की माताओं एवं बहनों के बारे में किस प्रकार की सोच रखते हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि ऐसे असंवेदनशील व्यवहार पर पार्टी स्तर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे बयान देने वालों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने दिया जाए।
पार्टी ने घोषणा की कि इस घटना के विरोध में प्रदेश के विभिन्न स्थानों—रुड़की, हल्द्वानी, देहरादून, काशीपुर एवं किच्छा—में प्रदर्शन किए जाएंगे। अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने दोहराया कि गिरधारी लाल साहू को बिहार की माताओं एवं बहनों से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button