उत्तराखण्डराजनीति

परिवार रजिस्टर जांच स्वागत्योग्य, कोई घुसपैठिया नहीं रहेगा, देवभूमि परिवार का हिस्सा : भट्ट

परिवार रजिस्टरों की जांच, प्रदेश की डेमोग्राफिक पहचान बनाए रखने में अहम: भाजपा

देहरादून 3 जनवरी। भाजपा ने परिवार रजिस्टर अभिलेखों की जांच का स्वागत करते हुए, इसे प्रदेश की डेमोग्राफी और पहचान बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। वहीं उम्मीद जताई कि इसके बाद अब कोई भी घुसपैठिया या जिहादी मानसिकता वाला व्यक्ति, देवभूमि परिवार का हिस्सा नहीं रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने सरकार के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए, देवभूमि की सुरक्षा के लिए भी अहम बताया है। इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। कहा, ग्रामीण क्षेत्रों के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर राज्य का निवासी बनने वाली विभिन्न प्रकार की शिकायतें और जानकारियां प्राप्त हो रही थी। जिन्हें गंभीरता से लेते हुए, सरकार द्वारा गांव में निवास करने वाले लोगों का लेखा जोखा रखने वाले परिवार रजिस्टर की जांच का निर्णय लिया गया। उसमें सबसे अच्छी बात है कि जांच के दायरे की राज्य निर्माण के ठीक बाद, वर्ष 2003 रखा गया है। लिहाजा किसी ने भी सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी कर, खुद को उत्तराखंड के गांवों का हिस्सा बनाया है, वो अब बचने वाला नहीं है।

सरकार के इस कदम से पुनः स्पष्ट हुआ है कि प्रदेश की डेमोग्राफी, पहचान और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। वोट बैंक बढ़ाने के लिए अन्य दलों द्वारा बाहरी लोगों को राज्य में स्थायित्व देने की साजिश को हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। इसको लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट है कि गड़बड़ी कर अवैध तरीके से जिन्होंने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराए हैं, उनकी पहचान कर, नाम हटाएं जाए और उचित कार्रवाई की जाए। भाजपा संगठन और सरकार चाहती है कि प्रदेश के संसाधनों, योजनाओं और व्यवस्थाओं का लाभ प्राथमिकता से स्थानीय लोगों को प्राप्त हो।

Related Articles

Back to top button