उत्तराखण्डशिक्षाहेल्थ

एमकेपी इंटर कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण, 33 विद्यार्थियों को दी गई व्यवहारिक जानकारी

देहरादून 03 जनवरी । जिलाधिकारी महोदय, देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), देहरादून के कुशल मार्गदर्शन में आज

एम.केपी. इंटर कॉलेज, देहरादून द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवियों के लिए आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस के 33 स्वयंसेवी विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफ को आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्र में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून से मास्टर ट्रेनर श्री राजू शाही, श्री सुशील सिंह कैंतुरा एवं श्री मोहित सिंह द्वारा विद्यार्थियों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, अग्निकांड, वज्रपात, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी (इवैक्यूएशन) तथा आपदा के समय अपनाए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तत्परता विकसित करना तथा आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की क्षमता को मजबूत करना रहा।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरन सिंह ने शिविर में जिला प्रशासन देहरादून के आपदा प्रबंधन विभाग से टीम उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी महोदय एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) महोदय का विशेष आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button