श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बिहारीगढ़ में निकली भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा
बिहारीगढ़ (सहारनपुर) 03 जनवरी ।
दसवें सिख गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर बिहारीगढ़ कस्बा श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव से सराबोर नजर आया। इस अवसर पर बिहारीगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
नगर कीर्तन गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया। शोभायात्रा में गुरुबाणी, कीर्तन और शबद गायन की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना रहा। पारंपरिक वेशभूषा में चल रही सिख संगत का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने तथा सेवा, साहस और समर्पण के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर सेवा का आयोजन किया गया। समाजसेवी गुरमीत राठौर ने बताया कि उनकी ओर से विशेष लंगर सेवा लगाई गई, जिसमें पूरी टीम ने सेवा भाव से सहभागिता की। इस दौरान सिख गुरुओं का माला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया और संगत को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। लंगर सेवा में सभी वर्गों के लोगों ने बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जिससे समानता और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ।
शोभायात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहारीगढ़ थाना प्रभारी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। पुलिस की सतर्कता के चलते नगर कीर्तन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रोहतास सिंह, समाजसेवी गुरमीत राठौर, अशोक राठौड़, नमन खुराना, राजकुमार बत्रा, नवनीत राठौर, अजय सैनी, डॉ. संजय चौहान, निखिल राठौर, रितिक राठौर, यश सिंह, गुरदीप सिंह, विनय राठौर, प्रदीप राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रकाश पर्व पर आयोजित इस नगर कीर्तन ने क्षेत्र में सौहार्द, एकता और सेवा भावना का संदेश दिया।