उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-कर्म

गढ़ी हसनपुर में मां शाकुंभरी जन्मोत्सव पर सजाया मंदिर,  मुख्य अतिथि का हुआ भव्य स्वागत, हवन में अतिथियों ने दी पूर्ण आहुति की आरती , कन्या पूजन के बाद हुआ विशाल भंडारा , अतिथियों को पट्टका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया 

चौसाना,शामली। क्षेत्र के गढ़ी हसनपुर गांव में स्थित मां दुर्गा मंदिर पर मां शाकुंभरी जन्मोत्सव के अवसर पर हवन-पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया।
मां दुर्गा मंदिर समिति के तत्वावधान में मां शाकुंभरी देवी का जन्मोत्सव धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति और ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में संदीप कुमार (टिल्लू), पूर्व प्रधान यशवीर सिंह, पूर्व प्रधान रणधीर सिंह, पूर्व प्रधान दथेडा रामपाल सिंह, वर्तमान प्रधान जेहरा नीरज खटाना, प्रधान दूधला चौधरी यशवीर , संजीव कुमार, नाथीराम मित्तल ,विपिन मित्तल, अरविंद सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
पंडित कन्हैया कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन चौधरी एवं समिति के सभी सदस्यों के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष निविस चौधरी ने हवन की पूर्णाहुति व आरती में सहभागिता की।
हवन-पूजन के उपरांत माता के भवन में मां शाकुंभरी के जन्मोत्सव पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष भाजपा व मंदिर समिति अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से केक काट कर माता का जन्मोत्सव मनाया गया। इसके बाद पंडित जी द्वारा मां का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से मनीष चौहान व निविस चौधरी को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर की ओर मोहल्ले से आने वाले पानी की समस्या जो बहुत ही विकृत रूप ले चुकी हैं गंदगी व बदबू से मंदिर का वातावरण दूषित हो जाता है जब पुरा गंदा पानी मंदिर के सामने इकट्ठा हो जाता है को लेकर मनीष चौहान का ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर मनीष चौहान ने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति, ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button