मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुक्सा जनजाति के श्रद्धेय महापुरुष राजा जगतदेव की प्रतिमा का किया वर्चुअल लोकार्पण
गदरपुर, 02 जनवरी 2026 । 
जिला विकास प्राधिकरण,ऊधम सिंह नगर द्वारा विकास खण्ड गदरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोशनपुर (डलबाबा) में 24.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित बुक्सा जनजाति समाज के श्रद्धेय महापुरुष राजा जगतदेव जी की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण/अनावरण माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। 9 फीट ऊँची एवं 11 कुंतल वजनी यह प्रतिमा अष्टधातु से निर्मित है।
लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजा जगतदेव जी का जीवन त्याग, वीरता, धर्मनिष्ठा और संस्कृति संरक्षण का अमूल्य उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक प्रतिमा के अनावरण का नहीं, बल्कि बुक्सा जनजाति की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और बलिदान को नमन करने का अवसर है। कठिन परिस्थितियों में भी राजा जगतदेव जी ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया, जो स्वाभिमान और आस्था की अदम्य शक्ति का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, कोटद्वार सहित अनेक क्षेत्रों में बसे बुक्सा समाज के लोग आज भी अपनी संस्कृति, परंपरा और आत्मसम्मान को जीवंत बनाए हुए हैं। राज्य सरकार जनजातीय समुदायों के सांस्कृतिक संरक्षण, इतिहास के दस्तावेजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास एवं रोजगार के क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने राजा जगतदेव जी की गौरवगाथा पर शोध कार्य कराए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सकें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास से संबंधित तीन महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी कीं। ग्राम सभा रोशनपुर स्थित श्री डलबाबा मंदिर परिसर में चाहरदीवारी, टीनशेड, फर्श एवं शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम बलरामनगर से खेमपुर तक 3 किलोमीटर सड़क तथा ग्राम सीतापुर से एएनके इंटर कॉलेज तक 4 किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री अरविंद पाण्डे एवं प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखीजा ने राजा जगतदेव जी को नमन करते हुए कहा कि बुक्सा जनजाति के आराध्य पूर्वज राजा जगतदेव जी के 765वें जन्मदिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा की स्थापना एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण पूरे क्षेत्र और समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि राजा जगतदेव जी ने समाज को एकता, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रेरणा दी।
जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया ने भी राजा जगतदेव जी को नमन करते हुए कहा कि प्रतिमा की स्थापना माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों तथा जनप्रतिनिधियों एवं जनता के सहयोग से संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि राजा जगतदेव जी के जीवन और कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोशनपुर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं जनजातीय समाज के लोगों ने अपनी समृद्ध परंपरा और लोक संस्कृति की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
लोकार्पण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनजातीय समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने इसे जनजातीय समाज के सम्मान और गौरव का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ, दर्जा मंत्री मंजीत सिंह राजू, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, बिट्टू चौहान, कन्नू जोशी, सुरेश खुराना, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी, दिनेश सिंह, रघुवीर संधू, सोमल सिंह, पार्वती देवी, राखी देवी, रवि सिंह, पूजा देवी, कोमल रानी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी श्री दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी श्री पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सुश्री ऋचा सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।