बीस सूत्रीय कार्यक्रम: नवंबर माह की प्रगति रिपोर्ट जारी, चंपावत प्रथम स्थान पर

देहरादून, 31 दिसंबर। माननीय उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार, ज्योति प्रसाद गैरोला द्वारा नवंबर माह का प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्मिक प्रतिवेदन जारी किया गया। इस प्रतिवेदन में प्रदेश के सभी जिलों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए कार्यों की माहवार प्रगति को सूचीबद्ध किया गया है।
ज्योति प्रसाद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह रिपोर्ट पत्र जारी किया जाता है, जिससे जिलों में संचालित योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया जा सके। नवंबर माह की रिपोर्ट के अनुसार चंपावत जिला प्रथम स्थान, बागेश्वर जिला द्वितीय स्थान तथा उधम सिंह नगर जिला तृतीय स्थान पर रहा है।
उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रैंकिंग जिलों की बेहतर कार्यशैली और प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। साथ ही उन्होंने उन जिलों से भी आह्वान किया जो पिछली रिपोर्ट के अनुसार निचली रैंकिंग पर हैं कि वे चंपावत जिले के उदाहरण से प्रेरणा लेते हुए अपने कार्यों में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार करें।
ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निरंतर योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड का चौमुखी विकास किया जा रहा है। हम सभी को उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेकर जिला स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देनी चाहिए, ताकि प्रदेश में विकास की रफ्तार लगातार आगे बढ़ती रहे।