उत्तराखण्डएक्सिडेंट

विष्णुगाड़-पीपलकोटी परियोजना सुरंग में लोको ट्रेनों की टक्कर, 109 श्रमिक थे मौजूद

चमोली, 31 दिसंबर।

जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर मंगलवार को शिफ्ट परिवर्तन के दौरान एक हादसा हो गया। सुरंग के भीतर श्रमिकों को लाने–ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। घटना के समय सुरंग के अंदर 109 श्रमिक मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को तत्काल और बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सालयों में रेफर करने के निर्देश दिए।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी चमोली श्री गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत सिंह पंवार तत्काल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को घायलों के समुचित एवं बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार ने बताया कि 70 श्रमिकों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया, जिनमें से 66 श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 04 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अतिरिक्त पीपलकोटी स्थित विवेकानंद चिकित्सालय में 18 श्रमिकों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं 21 श्रमिकों को कोई चोट नहीं लगी, जो घटना स्थल से ही अपने घर चले गए थे।
प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button