देहरादून के कवि पवन शर्मा को मिला “साहित्य रत्नाकर सम्मान”

देहरादून 31 दिसंबर ।सुप्रसिद्ध कवि पवन शर्मा को युगधारा फाउंडेशन लखनऊ द्वारा *साहित्य रत्नाकर सम्मान* से सम्मानित किया गया। यह सम्मान फाउंडेशन के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर दिनांक 28 दिसंबर-2025 को हरिद्वार में मुख्य अतिथि डॉ. सविता मोहन पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण वि सहस्रबुद्धे वरिष्ठ साहित्यकार नागपुर, एवं विशिष्ट अतिथि डॉ॰ श्रीनिवास शुक्ल सरस वरिष्ठ साहित्यकार मध्य प्रदेश, डॉ॰ विद्या सिंह वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ॰ शिव मोहन सिंह, युगधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती गीता अवस्थी, श्री आकाश अवस्थी उपाध्यक्ष, सुश्री सौम्या मिश्रा महासचिव द्वारा सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, माला तथा धनराशि-चेक भेंट करके प्रदान किया गया । हरिद्वार के नकलंक धाम के भागवत सभागार में मुंबई नागपुर दिल्ली लखनऊ मध्य प्रदेश राजस्थान से आए साहित्यकारों के साथ-साथ हरिद्वार तथा देहरादून के भी साहित्यकार एवं प्रबुद्ध जन इस सम्मान समारोह के साक्षी बने। पवन शर्मा जी उदगार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच देहरादून के संस्थापक महासचिव भी हैं ।