उत्तराखण्डचार धाम याता

मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण व बद्रीनाथ मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा

चारधाम यात्रा को सुगम और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने पर ज़ोर

देहरादून 31 दिसम्बर । मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं बद्रीनाथ मास्टर प्लान से संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव बनाने के लिए यात्रा मार्ग और दर्शन से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं की पहचान कर उनका समयबद्ध निराकरण किया जाना आवश्यक है। बैठक में केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान और वापसी तक सकारात्मक अनुभव लेकर जाएं, इस स्तर की तैयारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दर्शन टोकन जारी करते समय मंदिर में वर्तमान में चल रहे दर्शन नंबर की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर उपलब्ध हो तथा टोकन लेते समय श्रद्धालुओं को संभावित प्रतीक्षा समय की भी स्पष्ट जानकारी दी जाए। यह व्यवस्था आगामी चारधाम यात्रा में अनिवार्य रूप से लागू की जाए।
उन्होंने दिव्यांग, व्हीलचेयर उपयोग करने वाले एवं चलने में अक्षम श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट और ऑल टेरेन व्हीकल (ATV) की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा मार्गों पर आवश्यक सूचनाओं के लिए जगह-जगह साइनेंज तथा क्यूआर कोड आधारित सूचना पटल लगाए जाने पर भी जोर दिया।
मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर सर्टिफाइड गाइड व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग शीघ्र कार्ययोजना तैयार करे। उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ रोपवे के संचालन के बाद केदारनाथ मंदिर परिसर, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए अभी से ठोस तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। इसके तहत केदारनाथ मंदिर परिसर के क्षेत्र विस्तार तथा गौरीकुंड और सोनप्रयाग में पार्किंग व अन्य सुविधाओं के लिए क्षेत्र विस्तार की संभावनाओं को भी तलाशा जाए।
बैठक में सचिव डॉ. वी. षणमुगम, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री प्रतीक जैन तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली श्री गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button