उत्तराखण्डपर्यावरण

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनसीएपी की 6वीं बैठक सम्पन्न, वायु गुणवत्ता सुधार पर दिए कड़े निर्देश

देहरादून 30 दिसम्बर । मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) की संचालन समिति की 6वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश एवं काशीपुर में संचालित वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी सम्बन्धित विभागों एवं एजेंसियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने एनसीएपी के अंतर्गत स्वीकृत कार्ययोजना एवं प्रत्येक गतिविधि की स्पष्ट टाइमलाइन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में वायु प्रदूषण के सभी घटकों को ध्यान में रखते हुए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही, स्वीकृत कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शहर स्तरीय समितियों एवं राज्य स्तरीय समिति की निर्धारित समय पर बैठकें आयोजित कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ-साथ परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास विभाग की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने तथा वृक्षारोपण अभियान आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदूषण कम करने के उपायों के साथ-साथ वातावरण में प्रदूषण की सही और अद्यतन जानकारी आमजन तक पहुंचाना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरों की वायु गुणवत्ता की जानकारी विभिन्न स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित की जाए।
इस अवसर पर सचिव श्री सी. रविशंकर, सदस्य सचिव उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. पराग मधुकर धकाते, एमएनए नगर निगम देहरादून श्रीमती नमामि बंसल सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button