उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. उमेश अग्रवाल की 66वीं जयंती पर मातृ-पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून, 30 दिसंबर।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जी.एम.एस रोड, देहरादून में स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की 66वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मातृ-पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने स्व. उमेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संगठन, समाज और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. उमेश अग्रवाल ने देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने जनसेवा और विकास को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष तथा दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक के रूप में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठजन केवल परिवार के संरक्षक ही नहीं होते, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के जीवंत वाहक भी होते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य में लगभग 6 लाख वृद्धजनों को प्रतिमाह ₹1500 पेंशन प्रदान की जा रही है, जिसमें पात्र पति-पत्नी दोनों को अलग-अलग पेंशन का लाभ भी दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार के सहयोग से रुद्रपुर में मॉडल वृद्धाश्रम का निर्माण किया जा रहा है। राज्य में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 20 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। इस वर्ष प्रत्येक जनपद में कम से कम 50 मास्टर ट्रेनर और 150 जेरियाट्रिक केयर गिवर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा भी प्रदान कर रही है। इस वर्ष 1300 वरिष्ठ नागरिकों की निःशुल्क सर्जरी कराने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, बदलते समय में रिश्तों के समक्ष आ रही चुनौतियों को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु राज्य में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत बुजुर्ग अपने बच्चों या कानूनी उत्तराधिकारियों से भरण-पोषण की कानूनी मांग कर सकते हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button