12 जनवरी को होगी प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग: डॉ धन सिंह रावत
सभी जनपदों में एक साथ काउंसिलिंग के दिये निर्देश

*कहा, विधानसभावार हो शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक*
देहरादून, 27 दिसम्बर । राज्य में प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये है। आगामी 12 जनवरी 2026 को सभी जनपदों में एक साथ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जायेगी, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को अपने-अपने जनपदों में भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिये जनपदों समीक्षा बैठक करने को भी अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज वर्चुअल माध्यम से शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने आगामी 12 जनवरी को समस्त जनपदों में एक साथ बेसिक शिक्षकों के 1670 पदों पर भर्ती को काउंसिलिंग करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। ताकि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न की जा सके और विद्यालयों में नये शिक्षकों की तैनाती की जा सके।डॉ. रावत ने बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की विधानसभावार समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ-साथ निदेशालय स्तर एवं जनपदीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि जमीनी स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, बैठक में विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
वर्चुअल बैठक में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा डॉ मुकुल सती सहित अन्य विभागीय एवं सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक व माध्यमिक ने प्रतिभाग किया।