राठ जनविकास समिति का 25वां स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न
देहरादून 26 दिसंबर। 
राठ जनविकास समिति का 25वां स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खचाखच भरे प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत मांगल गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़े। उन्होंने समिति को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए राठ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा क्षेत्रीय विकास कार्यों में सभी के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) गुलाब सिंह रावत ने समिति के प्रारंभिक दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों और कम सदस्यों के बावजूद समिति ने पूरे जोश और जज्बे के साथ कार्य किया। उन्होंने वर्तमान में सदस्यों की संख्या बढ़ने के बावजूद सक्रियता में आई कमी पर चिंता जताते हुए इसमें सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह गुसाईं ने स्वागत भाषण में समिति के 25 वर्षों के संघर्षपूर्ण एवं प्रेरणादायक सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि समिति ने सीमित संसाधनों के बावजूद राठ क्षेत्र के परिवारों को संगठित कर एकता, सद्भाव और सहिष्णुता की भावना को मजबूत किया है। उन्होंने समिति द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि तथा उत्तराखंड की संस्कृति और तीज-त्योहारों से नई पीढ़ी को जोड़ने जैसे कार्यों का उल्लेख किया।
समिति के महासचिव पुरुषोत्तम ममगाईं ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए राठ भवन निर्माण के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ने राठ भवन निर्माण हेतु एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। डॉ. आर. के. पंत ने भी समिति के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
समारोह में समिति की पत्रिका “राठ बयार” का विमोचन किया गया, जिसका संयुक्त संपादन रामप्रकाश खंकरियाल एवं जसपाल गुसाईं द्वारा किया गया।
इस दौरान राठ क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट योगदान देने वाले कुमारी दीपिका कण्डारी, डॉ. अंजलि गुसाईं, कैप्टन गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत तथा कोषाध्यक्ष अशोक रावत को सम्मानित किया गया। समिति का विशिष्ट सम्मान “राठ गौरव” कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रदान किया गया, जिसे उनके प्रतिनिधि मातवर सिंह रावत ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कुलानंद घनशाला कृत गढ़वाली रामलीला के कलाकारों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं कुलानंद घनशाला ने किया, जबकि समापन सांस्कृतिक सचिव श्रीमती तारकेश्वरी भंडारी द्वारा किया गया।
समारोह में पद्मश्री कन्हैयालाल, पूर्व अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी, पोखरियाल, कोषाध्यक्ष अशोक रावत, संगठन सचिव गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, मातवर सिंह कण्डारी, महेश खंकरियाल, चक्रधर खंकरियाल, कमल रतूड़ी, राजेन्द्र सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह कण्डारी, सोहन सिंह, हरि प्रसाद गोदियाल, बीना रतूड़ी, सरिता भट्ट, कृपाल सिंह टम्टा, रेखा रावत, मनवीर सिंह गुसाईं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।