घोटालाअपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

कुख्यात अपराधी व गैंगेस्टर फिरोज खान की संपत्ति जब्त कुख्यात की 30 करोड की अवैध संपत्ति पर पुलिस प्रशासन ने की कडी कार्रवाई, शामली व सहारनपुर में हत्या, हत्या के प्रयाास, रंगदारी, बलवा, गैंगेरेप, सरकारी भूमि पर कब्जे के 21 मुकदमें दर्ज

शामली। शामली पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को झिंझाना के कुख्यात बदमाश व गैंगेस्टर फिरोज खान की करीब 30 करोड की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया। कुख्यात के खिलाफ शामली सहित जनपद सहारनपुर में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, बलवा, गैंगरेप, सरकारी भूमि पर कब्जे के करीब 21 मुकदमें दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एसपी एनपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बा झिंझानान के कुख्यात बदमाश गैंगेस्टर फिरोज खान पुत्र अजीम खान निवासी मौहल्ला पठानान की लगभग 30 करोड रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया। अवैध संपत्ति के जब्तीकरण के दौरान बडी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि अपराधी फिरोज खान अपने गैंग का सरगना है जिसके खिलाफ जनपद शामली व सहारनपुर में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, बलवा, गैंगरेप, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करना तथा गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में कुल 21 मुकदमें दर्ज है। फिरोज खान झिंझाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान में गैंगस्टर अधिनियम में फरार चल रहा है। पुलिस टीम अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि फिरोज खान ने अपराध से अर्जित धनराशि से बडी संख्या में अचल संपत्ति बना रखी थी। उन्होंने बताया कि कुर्क की गयी संपत्ति पर सरकारी संपत्ति होने के संबंध में नोटिस व पहचान चिन्ह लगाया गया है। कुर्क की गयी संपत्ति में एक भूमि पर बारातघर व स्वीमिंग पूल भी बना हुआ है, इसके अलावा बदमाश की पत्नी शाइस्ता के नाम पर भी आवासीय प्लाट है। जनपद के अन्य माफियाओं व गैंगेस्टरों द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति का विवरण भी जुटाया जा रहा है जिसके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध संपत्ति के जब्तीकरण के दौरान एएसपी सुमित शुक्ला, एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी, सीओ कैराना हेमंत कुमार, थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार कसाना, कोतवाली प्रभारी कैराना समयपाल अत्री सहित बडी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button