उत्तराखण्डराज्य

महाराज के किया निर्माणाधीन सतपुली झील का निरीक्षण

सतपुली (पौड़ी) 25 दिसंबर । प्रदेश सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने गुरुवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन सतपुली झील बैराज का निरिक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात श्री महाराज ने कहा कि सतपुली झील के निर्माण से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। झील में जल क्रीड़ाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की मांग है कि भविष्य में सतपुली नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए सतपुली बैराज से ट्रैफिक को डाइवर्ट किए जाने की योजना पर भी विचार किया जाये।

श्री महाराज ने कहा कि निर्माणाधीन सतपुली बैराज के ऊपर से बाईपास करने का परीक्षण किया जा रहा है ताकि पौड़ी एवं देवप्रयाग जाने वाला ट्रैफिक बाहर से ही आसानी से निकल सके।

निरीक्षण के दौरान भाजपा युवा नेता सुयश रावत, वेदप्रकाश वर्मा के साथ-साथ कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button