उत्तराखण्डराष्ट्रीयशिक्षा

मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी ने भारतीय शिक्षार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन एवं करियर मार्गों को सशक्त बनाने हेतु स्कॉटलैंड की क्‍वॉलिफिकेशंस बॉडी से साझेदारी की

देहरादून 24 दिसंबर । मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी (एमएसयू) ने स्कॉटिश क्‍वॉलिफिकेशंस अथॉरिटी (एसक्यूए) — स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय पुरस्कार एवं योग्यता प्रदान करने वाली संस्था — के साथ एक रणनीतिक प्रोग्रेशन पार्टनरशिप को औपचारिक रूप दिया है। यह साझेदारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप भारतीय उच्च शिक्षा और कौशल विकास के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस साझेदारी का उद्देश्य विशव स्तर पर संरेखित, कौशल-एकीकृत शिक्षण मार्ग विकसित करना है, जिसके तहत भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय शिक्षार्थी भारत में कार्य-एकीकृत, क्रेडिट-आधारित कार्यक्रमों का अध्ययन कर सकें और उन्हें विशवभर की यूनिवर्सिटीज़ एवं रोजगार अवसरों तक स्पष्ट प्रगति मार्ग मिल सके। यह सहयोग एनईपी 2020 के उस दृष्टिकोण को सशक्त करता है, जिसमें व्यावसायिक शिक्षा को उच्च शिक्षा से जोड़ने, राष्ट्रीय क्रेडिट ढांचे को मजबूत करने और उच्च गुणवत्ता वाली वैश्विक साझेदारियाँ विकसित करने पर जोर दिया गया है।

हस्ताक्षर समारोह में एसक्यूए के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल — सुश्री मार्गरेट करन (इंटरनेशनल रीजनल मैनेजर, साउथ एशिया), श्री मार्क हिल, सुश्री एलिसन बर्न्स और श्री जॉर्ज कोलाथ — उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व चेयरमैन, एनसीवीईटी एवं भारत के क्रेडिट-आधारित ढांचों (एनसीआरएफ/एनएसक्यूएफ) के प्रमुख शिल्पकारों में से एक, शामिल हुए। अपने संबोधन में डॉ. कलसी ने वैश्विक मानकों पर आधारित साझेदारियों के महत्व पर प्रकाश डाला, जो भारतीय युवाओं के लिए निर्बाध क्रेडिट मोबिलिटी, मान्यता और आजीवन शिक्षण को सक्षम बनाती हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए, मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं कुलाधिपति श्री प्रवेश दुदानी ने कहा,
“यह साझेदारी भारतीय शिक्षार्थियों के लिए वैश्विक स्तर पर संरेखित अकादमिक और करियर मार्ग तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त योग्यताओं और सुगम प्रगति अवसरों के माध्यम से यह भारत के कार्य-एकीकृत शिक्षा इकोसिस्टम को मजबूत करती है और वैश्विक गतिशीलता एवं आजीवन शिक्षण के व्यापक दृष्टिकोण का समर्थन करती है।”

इस समझौते के तहत, मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी ऐसे कार्य-एकीकृत, क्रेडिट-मैप्ड कार्यक्रम पेश करेगी जो एसक्यूए के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे। पात्र शिक्षार्थियों को एमएसयू की डिग्री के साथ-साथ एसक्यूए की योग्यताएँ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे विदेशों में टॉप-अप और उच्च डिग्री कार्यक्रमों तक लचीले एवं किफायती प्रगति मार्ग तैयार होंगे। यह सहयोग उच्च मांग वाले क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, ताकि रोजगार क्षमता और उद्योग प्रासंगिकता को मजबूत किया जा सके।

एसक्यूए की ओर से सुश्री मार्गरेट करन ने कहा, “मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से एसक्यूए का उद्देश्य भारतीय शिक्षार्थियों के लिए वैश्विक मानकों पर आधारित योग्यताओं को अधिक सुलभ बनाना है। हमारे फ्रेमवर्क्स के संरेखण से हम संरचित प्रगति मार्ग सक्षम कर रहे हैं, जो अकादमिक मोबिलिटी को समर्थन देते हैं और अंतरराष्ट्रीय अवसरों के द्वार खोलते हैं।”

भारत के साथ-साथ दक्षिण एशिया, जीसीसी, अफ्रीका और आसियान क्षेत्रों के शिक्षार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त क्रेडिट्स, ड्यूल सर्टिफिकेशन और विदेश में आगे की पढ़ाई से पहले शिक्षा का एक बड़ा हिस्सा भारत में पूरा करने का विकल्प मिलेगा। एसक्यूए की सुदृढ़ गुणवत्ता आश्वासन प्रणालियों और व्यापक अंतरराष्ट्रीय आर्टिकुलेशन नेटवर्क को भारतीय शिक्षार्थियों के और करीब लाकर, यह साझेदारी भारतीय योग्यताओं में वैश्विक विश्वास को बढ़ाने और अकादमिक एवं करियर मोबिलिटी का विस्तार करने का लक्ष्य रखती है।

मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक एवं प्रो-चांसलर श्री कुलदीप सरमा ने कहा, “एसक्यूए के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क्स को मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के उद्योग-एकीकृत शिक्षण दृष्टिकोण के साथ जोड़कर हम स्पष्ट, किफायती और वैश्विक रूप से संरेखित प्रगति मार्ग तैयार कर रहे हैं, जो शिक्षार्थी मोबिलिटी बढ़ाते हैं, रोजगार क्षमता को मजबूत करते हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारत के विकसित होते कौशल इकोसिस्टम का समर्थन करते हैं।”

मेधावी– एसक्यूए साझेदारी भारत के उच्च शिक्षा और कौशल परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वैश्विक रूप से मोबाइल और उद्योग-तैयार भविष्य के स्नातकों की नींव रखती है।

Related Articles

Back to top button